प्रदेश उत्तर प्रदेश

PM मोदी ने काशी में दी विकास परियोजनाओं की सौगात, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

pm-narendra-modi-varanasi
pm-narendra-modi-varanasi वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी से समूचे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी योजनाएं गिने चुने लोगों को ही मिलती थी, लेकिन जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें बनी हैं। समाज के सभी वर्गो को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरहुआ वाजिदपुर में आयोजित जनसभा में वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के लिए 12,110 करोड़ रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ सही मायने में जनता को मिल रहा है। पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित का ही ध्यान रखा जाता था। गरीबों के हितों को कोई भी ख्याल नहीं रखा जाता था। जिन लोगों ने देश पर दशकों तक राज किया, उनके शासन के मूल में भी बेईमानी रही है। जब ऐसा होता है तो चाहे जितना भी धन एकत्रित कर लें वह कम ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि सही मायने में लोकतंत्र का सही मतलब भाजपा सरकार में ही समझ में आ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले केवल अमीरों की ही पहुंच बैंक तक होती थी। ऐसा माना जाता था कि अगर जब पैसा ही नहीं है तो बैंक खाते जरूरत क्या है। लेकिन बीते 9 साल में इस सोच को भाजपा सरकार ने बदल दिया है। हमने सभी के लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिये हैं। पिछले 09 सालों में केन्द्र सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बदली है नियत बदली है तो परिणाम भी बदले हुए दिखायी दे रहे हैं। ये भी पढ़ें..Weather update: राज्य में तेज बारिश का कहर जारी, इन जिलों... काशी के विकास का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि काशी की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं। काशी में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक काशी पहुंचे। 12 गुना पर्यटकों के बढ़ने से काशी के लोगों के रोजगार में भी वृद्धि हुई है। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी की विकास यात्रा ऐसे ही चलती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब गरीबों के लिए एसी कमरों में बैठकर योजनाएं बनाई जाती थी। उन योजनाओं को कियान्वयन हो रहा है या नहीं। इसकी खबर लेने वाला कोई भी नहीं था। गरीबों, दलितों और पिछड़ों को अपमान और प्रताड़ना के अलावा कुछ नहीं मिलता था। मगर एक गरीब मां के बेटे नरेंद्र मोदी ने गरीबों का अपमान कभी बर्दाष्त नहीं किया। गरीब का स्वाभिमान भाजपा सरकार की गारंटी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)