पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी पटना की सड़कों पर बीजेपी के समर्थन में रोड शो करेंगे। बिहार में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का यह रोड शो होगा। बीजेपी इसे मेगा शो बनाने की तैयारी में जुटी है। प्रदेश बीजेपी कार्यालय के मुताबिक, रोड शो डाकबंगला चौराहा (श्रीराम चौक) से शुरू होगा। यह एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहा से उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर उद्योग भवन पहुंचेगी। रोड शो यहीं समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के पटना आगमन और रोड शो को लेकर कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की ये अपील
बताया गया है कि रविवार दोपहर के बाद नेहरू मार्ग, एग्जीबिशन और फ्रेजर रोड पर वाहन नहीं चलेंगे। राजभवन, कदमकुआं, नाला रोड और अशोक राजपथ पर भी ट्रैफिक बदला रहेगा। शाम छह बजे से पहले पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट जाने वाले हवाई यात्रियों को टिकट दिखाने पर जाने की इजाजत होगी। इसके बाद उन्हें वैकल्पिक रास्ते से एयरपोर्ट जाना होगा।
पटना जंक्शन पर जीपीओ गोलंबर के नीचे से ही वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी। परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से ट्रेन पकड़ने के लिए करबिगहिया छोर का इस्तेमाल करने की अपील की है। ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतिबंधित मार्ग पर केवल सरकारी वाहन, एंबुलेंस समेत आपातकालीन वाहन ही आ-जा सकेंगे। इस दौरान सभी मार्गों पर पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी।
यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव का विपक्ष पर हमला, बोले-सरकार धर्म के नाम पर लोगों के बीच फैला रही नफरत
कई जगहों पर बदला रहेगा ट्रैफिक
राजधानी पटना और बाहर के लोग, सगुना मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन, नेहरू पथ से राजा बाजार, डुमरा चौकी से एयरपोर्ट, बीएमपी तिराहा, टमटम पड़ाव, अनीसाबाद गोलंबर से चितकोहरा, गर्दनीबाग से मीठापुर, जीपीओ फ्लाईओवर के ऊपर से करबिगहिया जा सकेंगे। राजीवनगर, पाटलिपुत्र, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन चालक अटल पथ से जीपीओ गोलंबर के नीचे से आर ब्लॉक होते हुए या बोरिंग रोड चौराहे से लोहिया पथ चक्र के नीचे से दरोगा राय पथ से आर ब्लॉक होते हुए वीरचंद पटेल पथ होते हुए जाएं। जीपीओ गोलंबर के नीचे से पटना जंक्शन पहुंच सकेंगे। पटना सिटी, गायघाट, आलमगंज की ओर से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन गायघाट पुल के नीचे से एनएमसीएच, अगमकुआं आरओबी, ओल्ड बाइपास होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल से चिरैयाटाड़ पुल होते हुए करबिगहिया तक जा सकते हैं।
महेंद्रू और एनआईटी की ओर से पटना जंक्शन जाने के लिए मछुआ टोली चौक से दिनकर गोलंबर, राजेंद्र नगर आरओबी होते हुए पुराने बाइपास से करबिगहिया की ओर जा सकेंगे। खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, नाला रोड से गांधी मैदान होते हुए बारीपथ के रास्ते पटना जंक्शन, दिनकर गोलंबर से आरओबी के ऊपर से राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर पुल के नीचे से राजेंद्र नगर दक्षिणी गोलंबर तक जाने वाले वाहन पुराने बाइपास से करबिगहिया की ओर जा सकेंगे।