UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता धुआंधार प्रचार प्रचार करने में जुटे हुए हैं। तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है। जबकि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई वोटिंग होगी। वहीं चरणों की तरह इस बार भी सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में पूरी ताकत झोंक दी है।
सातवें चरण की बात करें तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मैदान में। पीएम मोदी यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहें हैं। पीएम मोदी मंलगवार 14 मई नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन के दौरान एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे और मंगलवार सुबह सबसे पहले अस्सी घाट जाएंगे और काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे
PM Modi के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
- पीएम मोदी का वाराणसी दौरा-13 और 14 मई
- पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचेगो और शाम 5 बजे रोड शो करेंगे।
- 14 मई मंगलवार की सुबह अस्सी घाट जाएंगे।
- सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे
- नामांकन से पहले सुबह 10.45 बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक
- सुबह 11:40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
- दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फिर बैठक।
- इसके बाद पीएम झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये होंगे PM Modi के प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी लोकसभा से पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए 4 प्रस्तावों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. उम्मीद है कि इसमें माझी समुदाय से प्रस्तावक आचार्य गणेश्वर शास्त्री, सोमा घोष सरोज चूड़ामणि और एक महिला प्रस्तावक मौजूद रहेंगे। वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है।
गौरतलब है कि वाराणसी से सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरा के मुताबिक नामांकन से पहले काशी की सड़कों पर रोड शो करते हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों में उन्होंने कभी भी घर-घर जाकर काशी की जनता से वोट नहीं मांगा।