धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में बिजली का खंभा लगाने के दौरान हुए हादसे (Dhanbad accident) में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की है।
उन्होंने धनबाद हादसे (Dhanbad accident) में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विट किया कि 'ईश्वर परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए मजदूर के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये मिलेंगे।
पोल लगाने के दौरान हुआ था बड़ा हादसा -
धनबाद में सोमवार को बिजली का खंभा लगाने के दौरान बड़ा हादसा (Dhanbad accident) हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। मजदूर पोल लगाने का काम कर रहे थे कि अचानक पोल 25 हजार वोल्ट के तार से छू गया। जिससे पोल पर करंट उतर आया। इस काम में आठ लोग लगे हुए थे। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कतरास स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर झरखोर के पास हुआ। हादसे में मजदूरों की मौत का जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच शुरू हो गई है। इस संबंध में मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है। मजदूरों के पास न तो हेलमेट था और न ही हाथ में पहनने के लिए दस्ताने, न जूते और न ही अन्य सुरक्षा उपकरण। डीआरएम का कहना है कि बिना हमारी जानकारी के ठेकेदार उनसे इस तरह काम करवा रहे थे।
ये भी पढ़ें..जोहार पोर्टल पर परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे सीएम, मुख्य सचिव ने दिए जरूरी निर्देश
न्याय की मांग कर रहे मजदूरों के परिवार -
उधर, मजदूर के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। अधिकांश मजदूर अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। ऐसे में घरवाले भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनका परिवार कैसे चलेगा। मारे गए छह मजदूरों में से दो मजदूर लातेहार जिले के रहने वाले हैं। हादसे की खबर सुनते ही मजदूरों के घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पतरातू गांव निवासी दिनेश भुइयां (24) और बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के संजय राम (35) शामिल है। घटना के बाद से दिनेश भुइयां के घर आसपास के लोगों को आना लगा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दिनेश की पत्नी ने बताया कि पति एक माह पहले काम के सिलसिले में धनबाद गया था। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी ने कहा, अब परिवार कैसे चलेगा?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें