मध्य प्रदेश दिल्ली

दतिया हादसे पर PM ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा

PM-Narendra-Modi
PM Modi expressed grief over Datia accident announced compensation नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक बेकाबू ट्रक के उफनती नदी में गिरने से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, "दतिया में सड़क दुर्घटना हृदय विदारक है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन की निगरानी में है।" राज्य सरकार पूरी तरह से राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा, ''दतिया में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें-पीने के पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने किया प्रर्दशन, बंद किया हाईवे मुख्यमंत्री ने भी की मुआवजे की घोषणा इस हादसे (दतिया ट्रक दुर्घटना) पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया और मुआवजा राशि देने का ऐलान किया। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से बात की और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''यह घटना तब हुई जब मिनी ट्रक पानी से भरे पुल को पार कर रहा था।'' इस दौरान अचानक ट्रक उफनती बुहरा नदी में जा गिरा। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)