मध्य प्रदेश Featured

PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब

blog_image_6612d88ba1140

PM Modi did road show Jabalpur, जबलपुरः  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो किया। प्रधानमंत्री ने भगत सिंह चौक से लेकर शंकराचार्य चौक तक जनता का अभिवादन किया और बीजेपी प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में यात्रा मार्ग के दोनों तरफ की सड़कें भगवा रंग में रंग गईं। आम जनता ने अपने घरों से फूल बरसाकर और मोदी-मोदी के गगनभेदी नारे लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा किया रोड शो 

प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम 6 बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे। उन्होंने भगत सिंह चौराहे पर स्थित सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद 6.30 बजे भगत सिंह चौक से उनका रोड शो शुरू हुआ। यात्रा मार्ग पर विभिन्न समुदाय के नागरिकों द्वारा मंच बनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया तथा प्रधानमंत्री ने उनका अभिनंदन किया। एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा रोड शो एक घंटे तक चला।

ये भी पढ़ेंः ब्रजेश पाठक बोले, भाजपा यूपी में जीतेंगी सभी 80 सीटें, विपक्ष पर भी बोला हमला

सीएम मोहन यादव ने किया पीएम का स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह और भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के साथ विशेष रूप से सुसज्जित वाहन पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला। रोड शो मार्ग पर विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां सजाई गईं। जिसमें खास तौर पर अयोध्या का भगवान श्री राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, चंद्रयान-3, महाकाल महालोक, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 और तीन तलाक आदि थे। पारंपरिक पोशाक में खुशी से नाचते प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए हर कोई उत्सुक था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)