देश फीचर्ड

18 अप्रैल से तीन दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

Prime Minister Narendra Modi speaks during an interview with ANI Editor Smita Prakash
मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 18-20 अप्रैल तक गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को गुजरात यात्रा का कार्यक्रम साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 18 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 19 अप्रैल को सुबह करीब 9:40 बजे दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित बनासकांठा में नया डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण संयंत्र भी शामिल है। नया डेयरी कॉम्प्लेक्स एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है।

ये भी पढ़ें..खरगौन हिंसाः सूफा, पीएफआई और जेएमबी के कनेक्शन की हो रही जांच

प्रधानमंत्री बनास सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन किसानों को कृषि और पशुपालन से संबंधित प्रमुख वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है। उम्मीद है कि रेडियो स्टेशन लगभग 1700 गांवों के 5 लाख से अधिक किसानों से जुड़ेगा। प्रधानमंत्री खिमाना, रतनपुरा-भीलडी, राधनपुर और थावर में स्थापित होने वाले 100 टन क्षमता के चार गोबर गैस संयंत्रों की आधारशिला भी रखेंगे।

इसके बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) की आधारशिला रखेंगे। जीसीटीएम दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक चौकी केंद्र होगा। यह ग्लोबल वेलनेस के अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभरेगा।

प्रधानमंत्री (PM Modi) 20 अप्रैल को लगभग 10:30 बजे गांधीनगर में महात्मा मंदिर में होने वाले वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में लगभग 90 प्रख्यात वक्ताओं और 100 प्रदर्शकों की उपस्थिति के साथ 5 पूर्ण सत्र, 8 गोलमेज सम्मेलन, 6 कार्यशालाएं और 2 संगोष्ठी होंगी। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में शामिल होंगे और लगभग 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सम्मेलन में 2 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)