देश Featured

हाथ में रुद्राक्ष माला, सूर्य को अर्घ्य...आखिरी दिन ऐसे 'ध्यान' लगाते नजर आए PM Modi

pm-modi-kanyakumari

PM Modi Meditation in Kanyakumari, नई दिल्लीः तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान शनिवार को भी जारी रहा। आज उनका एकांतवास (ध्यान) का अंतिम दिन है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस नये वीडियो में प्रधानमंत्री सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पण और मंत्रोच्चार करते दिख रहे हैं। मंदिर परिसर में नंगे पांव चलते हुए, हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए विशाल शांत समुद्र को निहारते हुए वे दिखाई दे रहे हैं। बाद में वे स्मारक के एक हॉल में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने ध्यान के लिए बैठ गए। 

30 मई लगाया था ध्यान

बता दें कि कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध है और यह रॉक मेमोरियल तटरेखा के पास एक छोटे से द्वीप पर बनाया गया है। पीएम मोदी ने 30 मई की शाम को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाना शुरू किया और शनिवार दोपहर को यह पूरा हो जाएगा। आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः- अंतिम चरण में UP की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, CM योगी-अनुप्रिया पटेल समेत दिग्गजों ने किया मतदान

प्रधानमंत्री मोदी करीब ढाई महीने के व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे। उसी दिन शाम को उन्होंने कन्याकुमारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्मारक हॉल में जाने से पहले उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने भी प्रार्थना की। पीएम मोदी का ध्यान शनिवार को समाप्त होगा। 30 मई की शाम से शुरू हुआ उनका 45 घंटे का ध्यान आज समाप्त होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)