देश फीचर्ड

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि

FGLjzukVQAIr0VS

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी। रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर यहां बेस अस्पताल से कामराज रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचा। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आवास पर भी जमा हो गए।

जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार बाद में दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. दाह संस्कार से पहले दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में हरियाणा के मुख्यमंत्री एम.एल. खट्टर ने बरार स्क्वायर पर ब्रिगेडियर लिद्दर को भी श्रद्धांजलि दी। गुरुवार शाम जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के पार्थिव शरीर को पालम हवाई अड्डे पर लाया गया।

यह भी पढ़ें-रोशनी में नहायी काशी बरबस ही अपनी ओर खींच रही दर्शकों का ध्यान

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को लेकर आए। इससे पहले दिन में पार्थिव शरीर को वेलिंगटन से सुलूर ले जाया गया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम हवाई अड्डे पर जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री से पहले रक्षा मंत्री सिंह भी एयरपोर्ट पहुंचे और सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)