Bharat Vs INDIA- नई दिल्लीः जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए बुलाई गई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों से जी-20 इंडिया ऐप डाउनलोड करने, भारत बनाम भारत और सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोलने से परहेज करने को कहा। सही तरीके और सख्ती से जवाब देने की सलाह दी जाती है
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने शिखर सम्मेलन से पहले खास तौर पर ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को कई भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रियों को यह मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है। इस ऐप के जरिए मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों से बातचीत करने में मदद मिलेगी। जब तक भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता रहेगी, तब तक यह ऐप काम करेगा।
ये भी पढ़ें..G20 Summit: इंडिगो का बड़ा ऐलान, दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों मिलेगी एकमुश्त छूट
फीचर्ड
दिल्ली
राजनीति