देश विशेष Featured

PM Kisan Yojana 17th Installment- कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त, यहां देखें पूरी डिटेल्स

pm-kisan-17th-installment

Pm kisan samman nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के लिए इंतजार कर रहे सभी किसानों के लिए यह एक बड़ी खबर है। इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता मिलती है। यह योजना देश की एक महत्वपूर्ण योजना है और इससे खेती योग्य भूमि रखने वाले सभी किसानों को लाभ मिलता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त कब आएगी। जो किसान 17 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें सबसे पहले पीएम किसान की e-KYC करना होगा। आपको बता दें कि यदि आप e-KYC करना नहीं कराते हैं तो आप 17 वीं किस्त का लाभ नहीं उठा सकते। तो चलिए प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि की 17 वीं लिस्ट कैसे चेक करें और  e-KYC कैसे करें  सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देते हैं।

PM Kisan 17th Installment 

पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बता दें कि 16 किस्त फरवरी में जारी की गई थी। जैसा कि हमने बताया प्रत्येक किस्त में 4 महीने का अंतराल होता है। इसके चलते अगली किस्त जून व जुलाई महीने में आपके बैंक में ट्रांसफर की जा सकती है। लेकिन इस बार योजना का लाभ लेने के लिए आपको सरकार के द्वारा दिए दिशानिर्देशों का भली भांति पालन करना होगा। 17 वीं किस्त के लिए आपको e-KYC को भी पूरा करना होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 17वीं किस्त की स्टेट्स 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त कब आएगी व किसान कैसे चेक कर सकते हैं, इसके लिए वे ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। इस पोर्टल पर वे अपने खाते में लॉग इन करके अपनी किस्त की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

  • पीएम सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जांच करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पहले पेज पर आपको  Know Your Status का विकल्प दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही ये आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा। यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालना होगा और  Get OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे वेरिफाई करना होगा।
  • जैसे ही आप ओटीपी वेरिफाई करेंगे आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त का स्टेटस  देखने को मिलेगा।

Pm kisan samman nidhi yojana, कब आएगी 17वीं किस्त 

आपको बता दें कि जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब इंतजार करने की जरूरत है क्योंकि हाल ही में 28 फरवरी 2024 को सभी पीएम किसान लाभार्थियों देशभर में 16वीं किस्त के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। अब पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जून-जुलाई महीने में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।

Pm Kisan 17th Installment से पहले e-KYC कैसे करें?

  • पीएम किसान योजना ई-केवाईसी के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान सम्मान निधि  योजना पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको एक के वाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आधार कार्ड का नंबर डालना होगा इसके बाद  आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे वैरिफाइ करना होगा।
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारियां भरनी होगी डिटेल्स भरने के बाद आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा।

"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" योजना एक सरकारी योजना है जो भारत के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत, पात्र किसानों को सालाना आर्थिक सहायता के रूप में निधि प्रदान की जाती है।  इस योजना के माध्यम से, सरकार ने भारतीय किसानों को सम्मान और सहायता प्रदान करने का प्रयास किया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। अब तक 16 किस्त किसानों के खातों में सफलतापूर्वक ट्रांसफर की जा चुकी है।

यह भी पढे़ं:- E Shram Card Benefits 2023: ई-श्रम कार्ड के जानें फायदे, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 3 किस्तों के जरिए 6000  रुपए 4 महीने के अंतराल में DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजे जाते है। जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाना व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

इसलिए देश में सबसे ज्यादा योजनाएं किसानों के लिए चलाई जाती हैं चाहे वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हो या फिर किसान क्रेडिट कार्ड योजना हो, ऐसी कई सारी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जाती हैं जिनका सीधा आर्थिक लाभ किसानों को प्राप्त होता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की प्रमुख योजनाओं में से एक है। बता दें कि किसानों की आर्थिक स के लिए सरकार इस प्रकार की कई योजना चलाती है।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं ( pm kisan yojana )

  1. वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना

PM Kisan Yojana हेल्पलाइन नंबर 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना  के आवेदन के बाद भी यदि आपको इसका लाभ नहीं  मिल रहा है या फिर योजना के संबंधन में जानकारी अथवा शिकायत दर्ज  करनी है तो  इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है 

हेल्पलाइन  नंबर:- 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके आप योजना से संबंधित जानकारी अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi yojana step by step process 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर  जाएं।
  • यहां आपको होम पेज पर Farmers Corner के अंतर्गत New Farmer Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने  New Farmer Registration फॉर्म  खुलेगा।
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे 

1- Rural Farmer Registration (ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए )

2- Urban Farmer Registration (शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए)

  • दोनों में से जिस भी क्षेत्र में रहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर डालना होगा और अपना राज्य चुनना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड डालना होगा व सेंड  OTP पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल में आए ओटीपी को आपको वेरीफाई करना होगा।
  • वेरीफाई के बाद पूछी गई संपूर्ण जानकारी देनी होगी।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद आखिरी में  सबमिट पर क्लिक  करना  होगा।
  • इस तरह आपको पीएम किसान  सम्मान योजना  में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)