देश फीचर्ड टॉप न्यूज़

पीएम मोदी का शिमला दौरा आज, स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी तैयार, रिज पर उमड़ा जनसैलाब

pm-modi-in-shimla-min

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार है। पीएम मोदी यहां के ऐएतिहासिक रिज मैदान पर आज विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे मंच पर पहुंचेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा ने रैली में करीब 50 हजार लोगों के हिस्सा लेने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें..Shimla: रैली में आने वाली गाड़ियों के लिए प्लान तैयार, सड़क किनारे नहीं होगी पार्किंग

एनडीए सरकार के आठ का जश्न

केंद्र की एनडीए सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर रिज मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है। रिज पर प्रधानमंत्री व अन्य वीवीआइपी के बैठने के लिए हाइटेक मंच बनाया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। कार्यक्रम में कुछ लाभार्थी शिमला में मौजूद रहेंगे, तो वहीं शेष वर्चुअल रूप से इसमें शामिल होंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भाजपा ने रैली में करीब 50 हजार लोगों के हिस्सा लेने की संभावना जताई है।

रैली के बाद पीएम का रोड़ शो

राजधानी में आज मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। रैली स्थल पर सुबह से लोगों का जुटना शुरू हो गया है। शिमला और प्रदेश के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम जनमानस प्रधानमंत्री को सुनने पहुंच रहे हैं। रैली स्थल को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में लिया है। लगभग पांच हजार पुलिस जवान तैनात हैं। बाहरी संख्या में लोगों के शिमला आने की सूरत में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रैली के बाद प्रधानमंत्री माल रोड पर रोड शो भी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)