बंगाल Featured

केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करती सरकार, घुसपैठियों का भला करना है एजेंडा, बंगाल में TMC पर बरसे पीएम मोदी

pm-modi

कोलकाता: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चुनावी रैली में टीएससी, कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि टीएमसी ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है। चाहे कांग्रेस हो, वामपंथी हो या इंडिया गठबंधन की कोई अन्य पार्टी, भ्रष्टाचार उनका सामान्य चरित्र है।

जनता को पानी के लिए तरसा रही TMC

रविवार को हावड़ा में एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि तृणमूल घोटालों की खुली इंडस्ट्री चलाती है। बंगाल का लॉटरी घोटाला इसका बड़ा उदाहरण है। इस लॉटरी घोटाले के पीछे तृणमूल के भ्रष्ट नेता हैं। ये दूर-दूर तक फैले हुए हैं, लेकिन तृणमूल सरकार इन्हें भी बचा रही है। मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। संदेशखाली में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा। बेटियों के दोषियों को बचाने में पूरी तृणमूल सरकार लग गयी। आज आरोपी सीबीआई की हिरासत में है लेकिन तृणमूल अभी भी उसके लिए पैरवी कर रही है।

यह भी पढ़ें-कमलनाथ का सरकार पर हमला, कहा- एक्सपायरी डेट की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में है बीजेपी

मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार केंद्र की योजनाओं को भी लूटने की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है, लेकिन बंगाल में तृणमूल सरकार सिर्फ उन्हीं लोगों को पैसा देती है, जो या तो तृणमूल से जुड़े हैं या फिर तृणमूल के लोगों को पैसा देते हैं। हमने हर घर तक जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया, लेकिन बंगाल सरकार उसमें भी भ्रष्टाचार कर रही है। ये लोग राजनीतिक फायदे के लिए बंगाल की जनता को पानी के लिए तरसा रहे हैं। 20 मई को गरीबों का हक मारने वाली तृणमूल को कड़ी सजा दें और उन्हें उखाड़ फेंकें।

TMC का एजेंडा घुसपैठियों का भला करना- मोदी

उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार की प्राथमिकता आपका हित नहीं है, तृणमूल का एजेंडा घुसपैठियों का भला करना है। ये लोग बंगाल में घुसपैठिये को पकड़ते हैं। कांग्रेस, लेफ्ट और तृणमूल ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बंगाल की अस्मिता को दांव पर लगा दिया है। कई इलाकों में यहां के लोग अल्पसंख्यक हो गये हैं। मोदी ने कहा कि तृणमूल विधायक खुलेआम हिंदुओं को धमकाते हैं। वे भागीरथी में हिंदुओं को डुबाने की बात करते हैं और तृणमूल कहती है कि यह सही है। यहां तुष्टिकरण का इतना खुला खेल चल रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे देश में हर किसी की संपत्ति की जांच कराना चाहते हैं। वे आपकी संपत्ति का निरीक्षण कराएंगे। ये लोग आपकी आधी संपत्ति हड़पने की बात कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)