प्रदेश उत्तर प्रदेश

Lucknow: पार्कों के रखरखाव पर करोड़ों खर्च, फिर भी नतीजा सिफर

15-min-1

लखनऊः करोड़ों खर्च करने के बाद भी लखनऊ नगर निगम के पार्कों की सुंदरता को चार चांद नहीं लगाए जा सके हैं। जुलाई माह में भी निगम पार्क में फूल वाले पौधे लगवाये जा रहे थे। एक ओर पार्कों के संचालन और संरक्षण पर दो करोड़ के बजाय एक करोड़ खर्च करना निश्चित किया है, तो एक करोड़ का अतिरिक्त बजट रंगाई-पुताई, मरम्मत व खाद आदि पर खर्च करना तय किया गया है। उद्यान विभाग और वन विभाग के अलावा सरकार की ओर से भी तमाम तरह की मदद दी जा रही है। इसके बाद भी पार्कों की दशा में बदलाव नहीं आ रहा है।

UP: एक सप्ताह के भीतर तीन IAS अफसरों ने की VRS...

इन दिनों शहर के जो छोटे पार्क हैं, इनमें बड़ी संख्या में पौधे लगाए जा रहे हैं। गोमतीनगर के छोटे पार्क में भी करीब 1,600 पौधे लगाए जा चुके हैं। मजेदार बात यह है कि बारिश के मौसम से पहले ही इनको लगा दिया गया। कई ऐसे पार्क हैं, जहां पर पानी का प्रबंध नहीं है। इस पर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। गोमतीनगर में सरकारी मद से कई बार लाइट की व्यवस्था की जा चुकी है, इसके बाद भी अधिकतर पार्कों में अंधेरा रहता है। शाम को जब यहां लोग टहलने या बैठने आते हैं, तो अंधेरा होने के कारण रूकना नहीं चाहते। इसका फायदा नशेड़ियों को मिलता है। वह इनमें शराब पीते हैं और गंदगी भी फैलाते हैं।

यहीं नहीं, पार्क में पौधे तो लगाए जा रहे हैं, लेकिन उनको सींचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोग यहां आकर खाना खाते हैं, लेकिन पानी भी मयस्सर नहीं है। यह हालत तब है जबकि पार्षदों ने अपने कोटे से हैंडपंप और सबमर्सिबल का बजट भी पास करा दिया है। सुपरवाइजर के साथ पार्क को सजाने का काम देख रहे शिवकुमार कहते हैं कि वह पार्क में शराब पीने का विरोध करते हैं, लेकिन झगड़े का डर रहता है। कई बार तो धमकियां मिलती हैं। पिछले दिनों नगर निगम सदन में यह प्रस्ताव पास हुआ था कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले पार्कों में कोई भी व्यक्ति कुत्ता लेकर नहीं जाएगा। इन्हें सड़कों पर लेकर निकलने वाला अपने साथ गंदगी उठाने का उपकरण भी लेकर चलेगा, अन्यथा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। हालत यह है कि दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कुत्तों का रजिस्ट्रेशन आधा भी नहीं हो सका है। कई लोग तो ऐसे हैं, जिनके घरों में दो से तीन कुत्ते हैं। इनमें से एक का भी लाइसेंस उनके पास नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)