लाइफस्टाइल

Beauty Tips: आपके होंठों को मखमली और सुर्ख लाल बनाएगा ये होममेड स्क्रब

lip care
Beauty Tips: सर्दियों की वजह से या फिर किन्हीं और कारणों की वजह से होंठ सूखे और बेजान हो जाते हैं। वहीं कई बार टैनिंग की वजह से होंठ काले होने की शिकायत होती है। ये समस्या कई लोगों को होती है। ऐसे में अगर आप भी गुलाबी और खूबसूरत होंठ चाहती हैं तो हम आपके लिए अपने इस लेख में कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। इन साधारण और आसान उपाय के जरिए आप अपने होठों को नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत बना सकती हैं।

शहद और ब्राउन शुगर लिप स्क्रब

ब्राउन शुगर को कच्चे शहद के साथ मिलाएं और इस मिश्रण में कुछ बूंदें लैवेंडर के तेल की मिलाएं। अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद इस स्क्रब को अपने होंठों पर लगाए। ऐसा दो से तीन मिनट तक करें और सर्कुलर मोशन में लगाएं। इसके बाद पानी से होंठों को धो लें और लिपबाम लगाए। Beauty Tips: फेस क्लीनअप के बाद बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना नहीं आएगा चेहरे पर ग्लो

नींबू और ग्लिसरीन का लिप स्क्रब

नींबू को ब्लीचिंग है, ये बेहतरीन एक्सफोलिएटर कहा जाता है। इससे होठों की डेड स्किन निकल जाती है। नींबू के जूस को एक चम्मच में थोड़ी सी ग्लिसरीन और चीनी को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे होठों पर लगाए। ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे।

नींबू रस और शहद

एक चम्मच नींबू के रस में शहद मिला ले और इसे अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इसे होंठों पर इस्तेमाल करें। इसको सोने से पहले रोज रात में करें और फिर सुबह धो लें। इससे होठों के काले धब्बे दूर होंगे और होठ मुलायम होंगे। अनंत चतुर्दशी पर भक्तों ने की श्रीहरि विष्णु की आराधना, रखा व्रत

शुगर और शिया बटर का लिप स्क्रब

ऐसा कहा जाता है कि शिया बटर को होठों के लिए बहुत हेल्दी है। इसमें विटामिन-ए और ई भरपूर मात्रा में होता है। ये बेजान होठों को हील करके मॉइश्चराइज करता है। शिया बटर और चीनी को आपस में मिक्स कर लें। इसे किसी छोटे से कांच के बर्तन में स्टोर करके रख लें। इसके बाद रोज दिन में दो बार पेस्ट को होंठों पर लगाए और हाथों से मसाज करें। इसके बाद होंठों को अच्छे से पानी से साफ करने के बाद लिप बाम का इस्तेमाल करें। इससे होंठ सॉफ्ट और गुलाबी होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)