चंडीगढ़ः पंजाब सरकार पैसों की कमी से जूझ रही। जिसके के चलते भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों पर VAT बढ़ा दिया है। रविवार को पंजाब की मान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 88 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) की। पंजाब में इस साल यह दूसरी बार है जब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते प्रदेश में अब पेट्रोल के दाम 98.65 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
दरअसल पैसों के संकट से जूझ रही पंजाब सरकार को ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि मूल्य में वृद्धि के साथ, राज्य का लक्ष्य प्रति वर्ष 600 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि के बावजूद पंजाब में डीजल पड़ोसी राज्य हरियाणा से सस्ता होगा और डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diesel Price Hike) राजस्थान से सस्ते होंगे।
ये भी पढ़ें..सरकारी बसों में आज से मुफ्त सफर शुरू, इन लोगों को मिलेगा लाभ, करना होगा ये काम