देश फीचर्ड

Koderma: नए साल पर पर्यटक स्थलों पर जुटेंगे लोग, पुलिस सतर्क

kodarma
कोडरमा (Koderma): नये साल पर कोडरमा जिले के सुरम्य स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी, वहीं स्थानीय लोग भी पिकनिक मनाने आयेंगे। कोडरमा का तिलैया डैम, झारखंड ध्वजाधारी पर्वत, झुमरीतिलैया का झरना कुंड, मरकच्चो का दोमुहानी धाम और पंचखेरो डैम, सतगावां का पेट्रो जलप्रपात और तिलैया से सटे वृंदाहा जलप्रपात समेत कई ऐसी जगहें हैं, जहां का नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इनमें सबसे ज्यादा भीड़ तिलैया डैम पर जुटती है। झुमरीतिलैया स्थित झरना कुंड धाम जहां लोग बाबा भोले के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा, लोग इन क्षेत्रों में प्राकृतिक वादियों के बीच पिकनिक का भी आनंद लेते हैं। चंदवारा प्रखंड में दो नदियों के संगम पर स्थित दोमुहानी धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिला हुआ है। यहां सालभर शिवभक्तों का आना-जाना लगा रहता है।

आकर्षण का केंद्र बना पंचखेरो

कोडरमा और गिरिडीह के 80 गांवों में सिंचाई सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से तैयार किया गया पंचखेरो जलाशय इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग यहां बांध के पानी और उसके आसपास बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने आते हैं, चाहे वह नए साल के स्वागत का जश्न हो या कोई अन्य खुशी का मौका। सतगावां का पेट्रोल भी लोगों को खूब आकर्षित करता है। यह भी पढ़ें-Ranchi: नए साल पर रोशनी से जगमगाया पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस की पैनी नजर

कोडरमा जिले के पिकनिक स्पॉटों पर कोडरमा पुलिस की पैनी नजर है। इसके अलावा कोडरमा पुलिस ने भी हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी की है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोडरमा पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की गयी है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कोडरमा पुलिस द्वारा पिकनिक स्पॉट पर पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया है, पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गयी है, ताकि पर्यटक स्थल पर जाम की समस्या से निपटा जा सके। इधर, तिलैया डैम में वोटिंग के लिए लाइफ जैकेट अनिवार्य है, जबकि डैम के पानी में नहाने पर रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। इसके अलावा सुरक्षित पर्यटन के साथ लोगों के जश्न में खलल न पड़े इसके लिए शराब पीने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)