प्रदेश हरियाणा

आईएमए की हड़ताल, प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी बंद रहने से लोग परेशान

28ftd1_974

फतेहाबाद: हरियाणा सरकार की बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे छात्रों के आंदोलन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपना समर्थन देते हुए सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल की। हड़ताल के चलते सोमवार को शहर के निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। केवल इमरजेंसी मरीजों का ही चिकित्सकों ने उपचार किया।

प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। निजी अस्पताल बंद रहने से सरकारी अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज पहुंचे हुए थे। आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार से बॉन्ड पॉलिसी को वापस लिए जाने की मांग की।

आईएमए प्रधान डॉ. एचसी दहिया व महासचिव डॉ. रितु दमन ने बताया कि बॉन्ड पॉलिसी स्टूडेंट्स के लिए सही नहीं है। इसके तहत मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 7 साल की सर्विस और 40 लाख का बॉन्ड लिया जा रहा है। इसी के विरोध में पिछले लगभग एक माह से स्टूडेंट्स अलग-अलग कॉलेजों में प्रदर्शन कर रहे हैं। बार-बार उनसे बातचीत के बावजूद सरकार इस पॉलिसी को वापस नहीं ले रही है, जिससे स्टूडेंट्स और उनके परिजन परेशान हैं। साथ ही आगे भी इस लाइन में आने वाले बच्चों और उनके परिजनों पर इससे दबाव बढ़ेगा। डॉक्टरों ने कहा कि दूसरे राज्यों में यह बॉन्ड पॉलिसी नहीं है। किसी में है तो वह 5 से 10 लाख रुपए तक की है और 2 वर्ष की सर्विस की पॉलिसी है, इसलिए हरियाणा सरकार अपनी इस पॉलिसी को तुरंत वापस ले।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…