देश फीचर्ड जम्मू कश्मीर

महबूबा ने फिर उगली आग, कहा- हमारे सब्र का बांध टूटा तो भारत का हाल अमेरिका की तरह होगा

Former Jammu & Kashmir chief minister and PDP leader Mehbooba Mufti delivers a speech during a function at party headquarters

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पीडीपी (PDP) नेता महबूबा मुफ्ती लगातार सरकार के खिलाफ आग उगल आ रही हैं। अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद महबूबा मुफ्ती का लहजा और सख्त होता नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का उदाहरण देकर मोदी सरकार को चेतावनी दी है। महबूबा ने सब्र का बांध टूटने पर हटा और मिटा देने की धमकी देते हुए कहा कि मोदी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी की तरह पाकिस्तान और कश्मीरियों से बात करे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आजादी के समय बीजेपी होती तो आज कश्मीर भारत में नहीं होता।

ये भी पढ़ें..IGP की कड़ी चेतावनी, तालिबान सहित किसी भी विदेशी को कश्मीर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

दरअसल महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक कार्यक्रम में तालिबान से तुलना करते हुए कहा, ''जिस वक्त यह बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा, तब आप नहीं रहोगे, मिट जाओगे। पड़ोस (अफगानिस्तान) में देखो क्या हो रहा है। उनको भी वहां से बोरिया-बिस्तर लेकर वापस जाना पड़ा। आप के लिए मौका है अभी भी, जिस तरह वाजपेयी जी ने बातचीत शुरू की थी कश्मीर में, बाहर भी (पाकिस्तान के साथ) और यहां भी, उसी तरह आप भी बातचीत का सिलसिला शुरू करो।''

महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैं बार बार कहती हूं, सुधर जाओ. पड़ोस में देखो क्या हो रहा है। अमेरिका को बोरिया बिस्तर लेकर जाना पड़ा। जिस तरह से वाजपेयी जी ने बात शुरू की थी उसी तरह से बात शुरू करो, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।' महबूबा ने कहा, 'JK के टुकड़े टुकड़े कर दिए, इस गलती को सुधारो। लोग सोचते हैं कि ये क्या करेंगी। लेकिन कभी कभी एक चींटी हाथी के सूंड में घुस जाती है तो उसका भी जीना मुश्किल कर देती है।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)