मुरादाबाद : मुरादाबाद जिले के 31 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीसीएस-प्री परीक्षा (PCS-Pre Exam) शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सुबह और शाम दो पालियों में कुल 13,778 उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ी। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा राज्य वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन सभी केंद्रों पर किया गया था।
हर केंद्र पर औसतन करीब 400 परीक्षार्थी रुके। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पीसीएस प्री परीक्षा (PCS-Pre Exam) कड़ी निगरानी में हुई। प्रत्येक पाली में कुल 14456 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई थी। कुल अभ्यर्थियों में से 6789 नहीं पहुंचे। दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई, जिसमें 6989 ने परीक्षा छोड़ दी। कोषागार के डबल लॉक से परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाए गए। अधिकारियों ने सुबह परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें..निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ ही यूपी में खत्म हुई...
अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 31 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल गया। पीसीएस परीक्षा में कुछ देर के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर जाम की स्थिति बनी रही। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी से भी नजर रखी जा रही थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)