Sports IPL 2024

PBKS vs SRH Highlights: रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हार गया पंजाब, शशांक-आशुतोष की मेहनत गई बेकार

PBKS vs SRH Highlights

PBKS vs SRH Highlights, IPL 2024 : चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए आईपीएल के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। पंजाब को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे। क्रीज पर आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह मौजूद थे और गेंद जयदेव उनादकट के हाथ में थी। 

आशुतोष ने इस ओवर में पहले 2 छक्के लगाए जबकि पंजाब को वाइड से 3 रन मिले। आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 9 रन बनाने थे और शशांक सिंह ने छक्का लगाया लेकिन वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं था। अंत में पंजाब को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

PBKS vs SRH Scorecard- शशांक-आशुतोष का साहस भी नहीं दिला पाया जीत

इससे पहले पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। हैदराबाद के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी नीतिश रेड्डी ने 64 रनों की दमदार पारी खेली। रेड्डी अपनी 37 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाए। पंजाब किंग्स को 183 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। शशांक 25 गेंदों पर 46 रन बनाकर नॉटआउट रहे और आशुतोष 15 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब के टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के लिए खेलेगा UAE का 'गद्दार' ! PCB का बड़ा ऐलान

एक समय 91 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट पर 105 रन था और उन्हें 30 गेंदों में 78 रनों की जरूरत थी। ऐसे में शशांक और आशुतोष ने जबरदस्त जज्बा दिखाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

PBKS vs SRH- पंजाब की तीसरी हार

पंजाब की 5 में से यह तीसरी हार है। उसे अब तक 2 जीत मिली हैं। पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस को हराया है। इसके बाद आरसीबी और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बाद अब उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, सनराइजर्स को 5 मैचों में तीसरी जीत है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)