ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

PBKS vs MI IPL 2024 Highlights : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने मैच... तो आशुतोष शर्मा ने जीता दिल

blog_image_6621fe579f8df

PBKS vs MI IPL 2024 Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया। ये मैच इतना दिलचस्प था कि दूसरी पारी के 19वें ओवर तक मैच किसी भी मोड़ पर पहुंचने की संभावना दिख रही थी। हालांकि, बुमराह और कॉर्टजे की धारदार गेंदबाजी और मुंबई की बेहतरीन फील्डिंग, खासकर कैचिंग ने मैच को अपनी तरफ कर लिया। मैच भले ही मुंबई ने जीत लिया हो, लेकिन पंजाब के अनकैप्ड युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (28 गेंदों में 61 रन) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

PBKS vs MI Live Score: पंजाब की खराब शुरुआत

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पारी के 2।1 ओवर तक चार शुरुआती बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इनमें प्रभसिमरन सिंह (0), रिले रूसो (01 रन), लियाम लिविंगस्टन (01 रन) और कप्तान सैम कुरेन (6 रन) शामिल हैं। इसके बाद हरप्रीत सिंह (13 रन) ने शशांक सिंह के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। जितेश शर्मा भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

IPL 2024: पंजाब के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने जीता दिल

हालांकि, पिछले कुछ मैचों से आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने पंजाब के लिए कप्तान की भूमिका निभाई है। इस मैच में भी उन पर एक बार फिर उम्मीदों का बोझ था। दोनों के बीच 34 रन की साझेदारी हुई लेकिन तभी शशांक 41 रन बनाकर आउट हो गए। फिर आशुतोष ने जानदार अंदाज में शॉट्स लगाने शुरू किए और हरप्रीत बरार के साथ मिलकर 30 गेंदों में 57 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी से पंजाब की जीत की उम्मीदें बढ़ गईं। लेकिन आख़िर में आशुतोष बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ेंः-KKR vs RR Highlights: सुनील नारायण के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, दो विकेट से जीता राजस्थान

बुमराह-कॉर्टजे की धारदार गेंदबाजी

इसके बाद बरार भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। तब पंजाब को जीत के लिए 8 गेंदों में 18 रनों की जरूरत थी। कगिसो रबाडा ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम की उम्मीदें बढ़ा दीं लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन चुराने की कोशिश में वह रन आउट हो गए। इस तरह पंजाब की पूरी टीम 183 रन पर आउट हो गई। मुंबई के लिए बुमराह और कॉर्टजे ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आकाश मधवाल, हार्दिक पांड्या और श्रेयश गोपाल को एक-एक विकेट मिला।

PBKS vs MI Live Score: सूर्या ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 192 रन बनाए। मुंबई के लिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेली। सूर्या ने 53 गेंदों में 78 रन बनाए। रोहित शर्मा (36 रन) और तिलक वर्मा (34 रन) ने भी उनका अच्छा साथ दिया। जबकि कप्तान हार्दिक ने 10 रन और टिम डेविड ने 14 रनों का योगदान दिया। पंजाब के लिए हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि कप्तान सैम कुरेन ने दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)