Punjab Kings vs Gujarat Titans IPL 2024 Highlights: साई किशोर के चार विकेट के बाद राहुल तेवतिया की 18 गेंदों पर खेली गई नाबाद 36 रन की तेज पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए IPL 2024 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया।
PBKS vs GT Live Score: राहुल तेवातिया ने दिलाई जीत
धीमी पिच पर पंजाब के 142 रनों के जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभलकर खेला. पूरे रन चेज़ में सिर्फ दो छक्के लगे. ऊपरी क्रम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (35) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज साई सुदर्शन (31) ने टीम के लिए आधार तैयार किया। हालांकि 9.2 ओवर में एक विकेट पर 66 रन के बाद अगले छह ओवर में चार विकेट खोकर केवल 37 रन बनाए, लेकिन राहुल तेवतिया एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए।
19वें ओवर में हर्षल पटेल (3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट) ने शाहरुख खान और राशिद खान को आउट कर मेहमान टीम को दो झटके दिए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तेवतिया ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह को चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ेंः-परफेक्ट नहीं, सबसे साहसी टीम जीतेगी IPL 2024 का खिताबः गौतम गंभीर
PBKS vs GT: अंक तालिक का में छठे स्थान पर पहुंची गुजरात
पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने दो और अर्शदीप तथा सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही गुजरात आठ में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब की टीम आठ में से छह मैच हारकर नौवें स्थान पर है।
इससे पहले साई किशोर की फिरकी के जाल में चार बल्लेबाज फंस गए। पंजाब किंग्स (PBKS) ने पावर-प्ले में पचास रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। गुजरात के लिए साई किशोर चार विकेट लिए जबकि नूर अहमद को 2 सफलताएं मिली। इसके अलावा राशिद खान 1 विकेट मिला।
पंजाब बल्लेबाजी रही फ्लॉप
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा, जिन्होंने IPL 2024 में अब तक पंजाब किंग्स के लिए काफी संघर्ष किया है, क्रमशः आठ और तीन रन पर आउट हो गए और पंजाब को नाटकीय पतन का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज सैम कुरेन (20) और प्रभसिमरन सिंह (21 गेंदों पर 35) के बाद निचले क्रम में हरप्रीत बरार की 12 गेंदों पर खेली गई 29 की पारी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।