प्रदेश महाराष्ट्र मनोरंजन

पायल घोष को मिली जान से मारने की धमकी, गवर्नर से मिलकर की Y सिक्योरिटी की मांग

payal

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। जिसके बाद अब पायल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियरी से मुलाकात की और अपने लिए Y श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।

पायल ने कहा, "राज्यपाल के सामने हमने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है। हमने उनसे Y सिक्योरिटी की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया। हमें अच्छा रिस्पॉन्स उनसे मिला है।"

https://twitter.com/iampayalghosh/status/1310867445570310144

बता दें कि पायल ने सोमवार को राज्यसभा सांसद रामदास अठावले के साथ भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें जान का खतरा पैदा हो गया है।आज पायल इसी मामले में महाराष्ट्र से गवर्नर से मिली थीं। उनके लॉयर नितिन सतपुते ने मुलाकात से पहले ट्वीट करके कहा, "पायल घोष अपने एडवोकेट नितिन सतपुते और बाकियों के साथ 29 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे राजभवन पर आदरणीय गवर्नर से मिलेंगी।"

https://twitter.com/iampayalghosh/status/1310559000866492416

यह भी पढ़ें-कोरोना काल में सुपरहीरो बने सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र देगा विशेष सम्मान

ट्वीट में उनके लॉयर ने लिखा, "यहां पर वह लेटर सौंपकर पायल घोष और एडवोकेट नितिन सतपुते के लिए वाय श्रेणी की सुरक्षा की मांग करेंगी क्योंकि उनकी जान को खतरा है।" बता दें कि बीते दिनों पायल वर्सोवा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए गई थीं। उन्होंने कहा था कि अगर कश्यप के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगी।

इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैंने एक दोषी के खिलाफ केस किया है जो दूसरों के मामलों में भी इसी गुनाह के लिए दोषी है और मुझे ही ग्रिल किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। जबकि जिस पर आरोप लगा है और जो वाकई गिल्टी है वो अपने घर पर मजे कर रहा है। क्या मुझे न्याय मिलेगा सर?"