फीचर्ड राजनीति

आठवले की पार्टी में शामिल हुईं पायल घोष, अनुराग कश्यप पर 'मी टू' का लगाया था आरोप

Actress Payal Ghosh meets Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari

मुंबईः केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार कब गिरेगी, यह किसी को पता भी नहीं चलेगा। लेकिन इसके लिए किसी को प्रयास करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यह सब अपने आप हो जाने वाला है। आठवले ने सोमवार को फिल्म अभिनेत्री पायल घोष को आरपीआई में शामिल किया। कहा कि आरपीआई पायल घोष को न्याय दिलाकर ही दम लेगी।

बता दें कि पायल घोष मीटू मुहिम के दौरान चर्चा में आई थीं। उन्होंने हाल ही में फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर 'मी टू' का आरोप लगाया था। इस बाबत उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करवाया था। हालांकि उनके इस आरोप का अनुराग कश्यप की तरफ से खंडन किया गया था। तब केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और आरपीआई के मुखिया रामदास आठवले ने पायल घोष का इस मामले में समर्थन किया था और उन्होंने पायल घोष से मुलाकात भी की थी।

रामदास आठवले ने सोमवार को मुंबई में पत्रकारों को बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे ने कल दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है। आठवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने में किसी को लगाव नहीं है। महाविकास आघाड़ी के अधिकांश विधायक ही नाराज हैं, इसलिए यह सरकार कब गिरेगी, किसी को भनक नहीं लगने वाली है। आठवले ने कहा कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों की बकाया जीएसटी की रकम तत्काल दे देना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार को राज्य बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए केंद्रीय टीम भी भेजना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ेंः-मिलावटखोरों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई : चिकित्सा मंत्री

रामदास आठवले ने सोमवार को आरपीआई में प्रवेश लेने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल घोष को पार्टी के महिला आघाड़ी का उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। आठवले ने कहा कि पायल घोष के नेतृत्व में उनकी पार्टी महिला अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद करेगी।