मुंबईः भोजपुरी का एक धमाकेदार साॅन्ग रिलीज किया गया है, जिसके दर्शकों का बहुत अच्छा रिएक्षन मिल रहा है। इसके बोल हैं “होता कमर में दरद” जिसमें पवन सिंह और गरिमा परिहार ने परफॉर्म किया हैं। इस साॅन्ग को पवन सिंह और भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। साॅन्ग में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। इस सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है।
साॅन्ग में परिहार कह रही हैं कि होता कमर में दरद दवा से मोर सइयां जी काम नहीं करे कोई वैदा की दवाइया जी। पवन सिंह इस गाने में गरिमा से अपने आप को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हंे इनकी बातों मे कोई इन्टरेस्ट नहीं है। इस साॅन्ग को अरुण बिहारी ने लिया है। साॅन्ग का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया हैं। उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं।
ये भी पढ़ें..यूरोपीय परिषद ने ईरान की ‘नैतिक पुलिस’ पर लगाए प्रतिबंध, जानें...
फिल्म का वितरण रेणु विजय फिल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं। निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं। लेखक अरविंद तिवारी हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं। गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…