Patna Hotel Fire, पटनाः राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जंक्शन के पास गुरुवार को पाल होटल में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है। 20 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जबकि 45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आग में झुलसे लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल मेंलगी आग
गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई और दर्जनों लोग उसमें फंस गए। गर्म पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बिल्डिंग के नीचे खड़ी कई गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया।
Patna Hotel Fire: 30 लोगों को किया गया रेस्क्यू
फायर ब्रिगेड की टीम ने दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. इस दौरान होटल में फंसे 30 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। पुलिस ने आग में झुलसे लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस घटना में 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश ने 6 लोगों की मौत की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ेंः-Jaisalmer Plane Crash: जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश, धमाके से सहम गए लोग
Patna Hotel Fire: 6 लोगों की जलकर हुई मौत
सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि इस आग में अब तक 6 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है, जबकि आग में झुलसे 20 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 12 लोगों को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है।
अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल बिल्डिंग और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पटना पुलिस की टीम और संबंधित अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।