
लाठीचार्ज सरकार की विफलता और बौखलाहट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी नेता की मौत की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज (Patna Lathicharge) राज्य की नीतीश सरकार की विफलता और आक्रोश का नतीजा है। नड्डा ने आगे कहा कि बिहार की नीतीश-तेजस्वी महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। नड्डा ने बिना नाम लिए ट्वीट किया कि नीतीश कुमार अपने चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बचाने के लिए अपनी नैतिकता तक भूल गए हैं। ये भी पढ़ें..बिहार विधानसभा मार्च को निकले भाजपा नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज बिहार की नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. भ्रष्टाचार के गढ़ को बचाने के लिए महागठबंधन सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है।" जिस व्यक्ति पर आरोप पत्र दायर किया गया है, उसे बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता भी भूल गए हैं।'' पटना में लाठीचार्ज और वॉटर कैनन के इस्तेमाल से कई बीजेपी सांसद, विधायक और अन्य नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।#WATCH बिहार सरकार के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी ने गांधी मैदान से 'विधान सभा मार्च' निकाला। मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन चलाए। pic.twitter.com/5psyBQlnmf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023