धमतरी : जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है। तेज गर्मी का शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अस्पताल खुलने से पहले ही जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ रही है। यह सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। सिर दर्द सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए मरीज आ रहे हैं।
चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालना शुरू कर दिया है। गर्मी ने सभी को बेहाल कर रखा है, न चाहते हुए भी लोगों को जरूरी कारणों से भीषण गर्मी में बाहर निकलना पड़ रहा है। इसका विपरीत असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ देखा जा रहा है। हर घर में औसतन कोई न कोई व्यक्ति गर्मी की मार झेल रहा है। कई लोग सिरदर्द, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 400 से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के पुरुष व महिला वार्ड इन दिनों मरीजों से भरे हुए हैं। जिला प्रशासन ने बढ़े हुए तापमान के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। नौतपा के बाद पंचक शुरू हो गया है। इन दिनों गर्मी का असर काफी है।
ये भी पढ़ें..Raipur: नगर निकाय व उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया प्रशिक्षण