देश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Patalkot Express Fire: पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Patalkot Express Fire
Patalkot-Express-Fire Patalkot Express Fire: भारतीय रेलवे का इन दिनों बुरा वक्त चल रहा है। आए दिन ट्रेन हादसे सामने आते रहते हैं। इस यूपी के बीच आगरा स्टेशन के पास मथुरा से झांसी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों में बुधवार को भांडई रेलवे स्टेशन के पास जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में करीब 20 लोग झुलस गए और कुछ लोग भगदड़ में घायल हो गए। इस हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान

ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इस हादसे के बाद उस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। रेलवे पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल कोच पूरी तरह जल गए। कुल नौ यात्री घायल हुए हैं। इनमें से सात घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज और दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। यह हादसा भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 4.45 बजे हुआ। उस वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच थी। रेलवे अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। ये भी पढ़ें..भारत ने कनाडा के लिए फिर शुरू की वीजा सर्विस, इन्हें मिलेगा पहले मौका

हादसे में नौ लोग घायल

हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगरा से भोपाल तक अप लाइन ट्रैक अभी भी बाधित है। इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है। सबसे पहले गार्ड ने ट्रेन की बोगी में धुआं उठता देखा। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। आगरा वेस्ट डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस और फायर सर्विस की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। नौ लोग घायल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)