देश फीचर्ड

पेशी के दौरान पार्थ चटर्जी की पत्रकारों को धमकी, कहा- चुप रहो.. नहीं तो समझ जाओगे

Partha Chatterjee threatens journalists

कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में कोर्ट में पेश होने के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों को धमकी दी है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने उंगली दिखाकर धमकी दी और कहा कि चुप रहो नहीं तो समझ जाओगे।

बता दें कि पार्थ चटर्जी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद से ही जेल में बंद है, सोमवार को जब उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाना था तब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आप पर लगे सभी आरोप सही है? इसके जवाब में पार्थ ने पत्रकारों को धमकी भरे अंदाज में  उंगली उठाकर पहले डांटा फिर चुप रहने को कहा!

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन ब्लू स्टार: सिख दंगों के दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के...

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के आरोप में पार्थ चटर्जी प्रेसीडेंसी जेल में है। गिरफ्तारी के बाद कई बार वह अदालत में पेश हो चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को हुई वर्चुअल पेशी के दौरान अचानक तकनीकी जटिलता के कारण मामले को टाल दिया गया था, जिसके बाद अदालत के आदेश पर उन्हें सोमवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश किया गया। बता दें कि उनकी जमानत के लिए भी कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें