फीचर्ड दिल्ली राजनीति

Mps Suspension: निलंबित सांसदों को पार्लियामेंट चैंबर-लॉबी और गैलरी में नहीं मिलेगी एंट्री, जारी हुआ सर्कुलर

parliament winter session 2023
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है। संसद सुरक्षा चूक मामले और सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रहने के असार है। विपक्ष लगातार संसद में घुसपैठ के मुद्दे पर गृहमंत्री से बयान की मांग कर रहा है। वहीं हंगामे के कारण 141 विपक्षी सांसदों को निलंबित (Mps Suspension) कर दिया गया है। इनमें से 107 लोकसभा से और 34 राज्यसभा से हैं। इस बीच निलंबित सांसदों के लिए नया फरमान जारी हुआ है। मंगलवार (19 दिसंबर) देर रात लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी कर इन सांसदों के संसद चैंबर, लॉबी और गैलरी में आने पर रोक लगा दी। साथ ही , उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।

सर्कुलर के मुताबिक क्या नहीं कर पाएंगे निलंबित सांसद ?

बता दें कि निलंबित सांसदों को चैंबर-लॉबी और गैलरी में प्रवेश नहीं मिलेगा। वह उन संसदीय समितियों की बैठकों से भी निलंबित रहेंगे, जिनके वे सदस्य हैं। इसके अलावा वे समिति चुनाव में मतदान भी नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं निलंबन अवधि के दौरान सांसदों द्वारा दिया गया कोई भी नोटिस स्वीकार्य नहीं होगा। ये भी पढ़ें..INDIA गठबंधन बैठक: अगले महीने तक सीट बंटवारे पर बन सकती है सहमति यदि किसी सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाता है, तो वह निलंबन अवधि के लिए दैनिक भत्ते का हकदार भी नहीं है, क्योंकि संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 2 (डी) के तहत निलंबित सांसद है। अपने कर्तव्य स्थल पर कर्तव्य पर। विचार नहीं किया जा सकता। parliament-winter-session

सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

दरअसल विपक्ष 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण 141 विपक्षी सांसदों को 19 दिसंबर तक निलंबित कर दिया गया है। संसद से निलंबित होने वाले सांसदों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के 57 सांसद हैं। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने आज बैठक बुलाई है। निलंबन के बाद सदन में विपक्ष की संख्या एक तिहाई रह गई है। लोकसभा में 102 सांसद और राज्यसभा में 94 सांसद आज की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 2:30 बजे लोकसभा में 3 नए आपराधिक बिल पर जवाब दे सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)