नई दिल्लीः राज्यसभा (Parliament Session) में बुधवार को वन संरक्षण और जनविश्वास सहित तीन विधेयक पारित किए गए। हालांकि, मणिपुर हिंसा के मामले में विपक्ष ने बहिष्कार किया। इससे पहले, वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक-2023, जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक-2023 और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2023 राज्यसभा में पारित हो गए थे। जबकि लोकसभा ने इस बिल को 26 जुलाई को पारित कर दिया था।
तीनों बिल पास होने के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
वहीं, तीनों बिल पास होने के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। मणिपुर मुद्दे पर आज भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में उपस्थित होने के लिए कोई निर्देश जारी करने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। विपक्षी दल इसकी मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करना उनके पद की शपथ का "उल्लंघन" होगा।
ये भी पढ़ें..मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी का SC में जवाबी हलफनामा, 4 अगस्त को सुनवाई
बहस के दौरान, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि विधेयक कुछ प्रकार की भूमि को छूट देता है जैसे कि रेल लाइन या सरकार द्वारा बनाए गए सार्वजनिक सड़क के किनारे वन भूमि और टाउनशिप तक पहुंच प्रदान करना या अधिकतम 0.10 हेक्टेयर आकार तक भूमि प्रदान करना। रेल और सड़क किनारे की सुविधाएं। विधेयक सुरक्षा-संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रस्तावित 10 हेक्टेयर तक की भूमि, रक्षा-संबंधित परियोजनाओं या अर्धसैनिक बलों के शिविरों और सार्वजनिक उपयोगिता परियोजनाओं के लिए उपयोग की जाने वाली प्रस्तावित भूमि को छूट देता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)