फीचर्ड दिल्ली राजनीति

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार, जल्द होगी चर्चा

Parliament Monsoon Session
Parliament Monsoon Session Parliament Monsoon Session: मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने बुधवार को लगातार पांचवें दिन लोकसभा में हंगामा जारी रखा। फिलहाल लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन ने खड़े होकर मौन रहकर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई खड़े हो गये और अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस का जिक्र किया।

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को मिली मंजूरी

जिसके बाद 50 से अधिक सांसदों ने इसका समर्थन किया। इससे पहले कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी समेत कई पार्टियों के सांसद वेल में आकर मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान वाले बैनर लहराते हुए नारे लगाने लगे। इस पर स्पीकर ने चौधरी से कहा, आप अनुभवी सांसद हैं और नियम-प्रक्रिया से वाकिफ हैं। फिलहाल लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लोकसभा स्पीकर ने कहा है कि इस पर चर्चा के लिए वक्त और तारीख बाद में तय किया जाएगा। ये भी पढ़ें..Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल से पाकिस्तान पर बरसे रक्षा मंत्री, कहा- जरूरत पड़ी तो फिर पार करेंगे LoC

Parliament Monsoon Session- लोकसभा में गूंजा लाल डायरी मुद्दा

सत्ता पक्ष की ओर से राजस्थान के बीजेपी सांसद अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गए और सदन में लाल डायरियां लहराते हुए अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। वहीं राजस्थान बीजेपी सांसदों ने प्रभारी अरुण सिंह के साथ संसद भवन परिसर के गेट नंबर 4 पर लाल डायरियां लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस बीच पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद भी अपनी सीटों पर खड़े हो गए और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। नारेबाजी और हंगामे के बीच बिरला ने सदन चलाने की कोशिश की, लेकिन जब नारेबाजी जारी रही तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)