फीचर्ड दिल्ली राजनीति

Parliament Budget Session: संसद में जोरदार हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

parliament-budget-session
parliament-budget-session नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र के छठे दिन भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के चलते दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। दोनों सदनों में अडाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से पूछा कि अगर वे सदन चलने देने के पक्ष में हैं तो तख्तियां लेकर विरोध क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदन चलने देना चाहिए और विपक्ष को अपने चैंबर में आकर चर्चा करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए। ये भी पढ़ें..विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, नियोजन नीति को लेकर सरकार को घेरा

हंगामें के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थागित

वहीं सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें स्थगन के 14 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 9 कांग्रेस के हैं। उन्होंने सदन की जैसे ही कार्यवाही आगे चलानी चाही विपक्ष ने हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। भाजपा पिछले चार दिनों की तरह राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए जाने लगे। तो वहीं विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी की मांग को लेकर नारे लगाए। इसके अलावा विपक्ष ने राहुलजी को बोलने दो के नारे लगाना शुरू कर दिया।

कांग्रेस का हमला पीएम मोदी के दोस्त के लिए सदन म्यूट है

नारेबाजी करते विपक्षी सांसद स्पीकर के सामने वेल में आ गए। इसके बाद सदन की कार्यवाही का ऑडियो आना बंद हो गया। जिसको लेकर कांग्रेस ने अब सरकार पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी गई। सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी के दोस्त के लिए सदन म्यूट है। कांग्रेस यह भी नहीं रुकी और लोकसभा की कार्यवाही के दौरान ऑडियो म्यूट होने का वीडियो एक में जोड़कर भी ट्वीट किया है। कांग्रेस ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि दावा किया जाता है कि लोकसभा में माइक ऑफ नहीं होता। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में ये भी कहा गया है कि माइक छोड़िए, संसद ही म्यूट हो गई। वीडियो में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ कहते सुनाई दे रहे हैं कि लोकसभा बहुत बड़ी पंचायत है जिसमें आज तक माइक बंद नहीं हुआ। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)