Parineeti-Raghav Song: परिणीति ने राघव के लिए गाया स्पेशल गाना ‘ओ पिया’
Published at 27 Sep, 2023 Updated at 27 Sep, 2023
मुंबई: बाॅलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पाटी (AAP) के नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब एक्ट्रेस ने राघव के लिए एक गाना (Parineeti Raghav wedding song) रिकाॅर्ड कर अपनी शादी को यादगार बना दिया है। बताया जा रहा है कि ये गाना उनकी शादी के दिन बजाया गया था।
खास बात है कि 'ओ पिया' नाम के इस रोमांटिक ट्रैक को परिणीति (Parineeti Raghav wedding song) ने खुद गाया है। गाने के बोल हिंदी और पंजाबी में हैं। ट्रैक को फिलहाल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गाने को गौरव दत्ता ने कंपोज किया है। गौरव, सनी एमआर और हरजोत कौर ने मिलकर गाने के बोल लिखे हैं। 24 सितंबर को परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के आलीशान द लीला पैलेस में हुई। शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें..Mission Raniganj Trailer: मिशन रानीगंज का शानदार ट्रेलर जारी, अक्षय की दमदार वापसी
हालांकि, परिणीति की 'मिमी' बहन यानी प्रियंका चोपड़ा जोनस इस शादी में शामिल नहीं हो सकीं। उनकी मां मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका काम में व्यस्त थीं, इसलिए नहीं आ सकीं। शादी समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शामिल हुए।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)