[caption id="attachment_669072" align="alignnone" width="750"] crime[/caption]
फरीदाबादः बल्लभगढ़ के कोलीवाड़ा में बुधवार को बहन ने अपने छोटे भाई की गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या की वजह माता-पिता ने अपने भाई से ज्यादा प्यार करना बताया है। लड़की को गुरुवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गांव काकोर निवासी राजेंद्र व उनकी पत्नी कामिनी कोलीवाड़ा स्थित कैलाश के मकान में किराए से रहते हैं। वे दोनों किसी उद्योग में काम करते हैं। उनकी 15 साल की बेटी और 13 साल का बेटा ओमजी अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहते थे। गांव में पढ़ता था। अब जब गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं तो दोनों दो दिन पहले गांव से मायके आ गए थे। बुधवार को राजेंद्र और उसकी पत्नी ड्यूटी पर गए थे। डिस्चार्ज होकर जब वह वापस आया तो घर में भीड़ थी और बेटा बिस्तर पर बेहोश पड़ा था। उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के गले पर गला घोंटने का निशान था। इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः-भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों का तबादला, नौ को अतिरिक्त प्रभार
क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 बहन को पूछताछ के लिए ले गई। पुलिस ने मां की मौजूदगी में बहन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने भाई की गला दबाकर हत्या की है। वह मोबाइल में गेम खेल रहा था। उसके माता-पिता उससे प्यार नहीं करते। वह अपने भाई से अधिक प्यार करता था। मृतक को मोबाइल गेम खेलने के लिए देता था। उसे कभी मोबाइल देखने नहीं दिया गया। कभी-कभी उसे डांटा भी। थाना प्रभारी सत्यवान का कहना है कि बादशाह खान अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
क्राइम