देश

Dharamshala: कड़ाके की ठंड व बर्फबारी के बीच 1 लाख बच्चों ने पी ‘दो बूंद जिंदगी की’

pulse polio campaign
धर्मशाला (Dharamshala): पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 7 हजार 30 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद लोगों में अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में काफी उत्साह देखा गया। लक्ष्य के अनुरूप रविवार को जिले में 98 फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1070 पोलियो बूथ स्थापित किए हैं, जिन पर 4268 टीम के सदस्य तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 21 पारगमन बिंदुओं और 173 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे मलिन बस्तियों, ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों, क्रशर पर काम करने वाले श्रमिकों और प्रवासी परिवारों के बच्चों को दवा दी गई। यह भी पढ़ेंः-Shimla: बर्फ पर फिसली HRTC की बस, बाल-बाल बचे ड्राइवर व कंडक्टर

घर-घर जाकर सर्वे करेंगे स्वास्थ्यकर्मी

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि कोई भी बच्चा वंचित न रहे। पोलियो बूथ पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अभियान के तहत अब 4 और 5 मार्च को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और अगर कोई बच्चा छूट गया है तो उसे दवा खिलाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी कारणवश कोई बच्चा छूट जाता है तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जब घर-घर पोलियो सर्वे के लिए आएं तो उस बच्चे को बूंदें पिलाना सुनिश्चित करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)