धर्मशाला (Dharamshala): पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 7 हजार 30 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद लोगों में अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में काफी उत्साह देखा गया। लक्ष्य के अनुरूप रविवार को जिले में 98 फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1070 पोलियो बूथ स्थापित किए हैं, जिन पर 4268 टीम के सदस्य तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 21 पारगमन बिंदुओं और 173 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे मलिन बस्तियों, ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों, क्रशर पर काम करने वाले श्रमिकों और प्रवासी परिवारों के बच्चों को दवा दी गई।
यह भी पढ़ेंः-Shimla: बर्फ पर फिसली HRTC की बस, बाल-बाल बचे ड्राइवर व कंडक्टर
देश