खेल

स्वेदश लौटे पैरा एथलीटों का हुआ जोरदार स्वागत, गुरुवार को पीएम से करेंगे मुलाकात

grand-welcome-for-india

नई दिल्ली: टोक्यो में शानदार प्रदर्शन करने वाले निशानेबाजी सनसनी अवनि लेखारा और शटलर सुहास यतिराज पैरालंपिक एथलीटों (Para athletes) का अंतिम जत्था स्वदेश लौट आया है। टोक्यो से लौटे पैरा एथलीट गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं। बता दें कि भारत ने पैरालंपिक में 19 पदक जीते, जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य शामिल हैं। भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा। भारतीय टीम का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें..फैंस के लिए खुशखबरी, तय डेट से एक सप्ताह पहले ही रिलीज होगी फिल्म ‘भूत पुलिस’

वहीं सोमवार की शाम स्वदेश लौटे भारतीय पैरा एथलीटों (Para athletes) के अंतिम बैच में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाली 19 वर्षीय लेखरा, स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत और कृष्णा नागर, रजत पदक विजेता यतिराज, कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार और विजयी निशानेबाजों सिंहराज अदाना और मनीष नरवाल शामिल थे। पैरा एथलीटों का स्वागत हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह, भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अधिकारियों और प्रशंसकों ने किया।

नोएडा डीएम सुहास ने जाता था रजत

वहीं यूपी के नोएडा डीएम सुहास यतिराज ने टोक्यो पैरालंपिक्स में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-4 का रजत पदक जीत कर इतिहास रचा है। हालांकि उसका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया। फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने सुहास यतिराज को 2-1 से शिकस्त दी। उनकी इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)