Bihar News: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव को उनका चुनाव चिन्ह जारी कर दिया गया है। पप्पू यादव को चुनाव चिन्ह के रूप में कैंची चिन्ह मिला है, जिसका क्रमांक 6 है। पप्पू यादव ने इसे पूर्णिया लोकसभा की जनता का चुनाव चिन्ह बताया और कहा कि इस बार कैंची चुनाव चिन्ह पूर्णिया के भविष्य को आकार देगा और वोट की ताकत से नफरत फैलाने वालों को काट कर अलग कर देगा।
पूर्णिया की जनता को बदहाली से उबारना है मेरा लक्ष्य
चुनाव चिन्ह जारी करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मेरा लक्ष्य पूर्णिया की जनता को बदहाली से उबारना है और इसके लिए मैं एक बेटे की तरह पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने को तैयार हूं। । उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के 10 हजार परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। इसके अलावा भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय और सबको सुरक्षा, सबको न्याय और सबको सेवा के मंत्र को लागू करना होगा।
यह भी पढ़ेंः-जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार वाराणसी से बरामद, दो गिरफ्तार
पप्पू यादव ने कहा कि हमने पूर्णिया को बिहार की उपराजधानी और पूर्वोत्तर भारत की औद्योगिक राजधानी बनाने का भी संकल्प लिया है। इसके अलावा बीपीएल से नीचे की गरीब बेटियों को कॉलेज में पढ़ाई के लिए अनुदान के साथ रोजगार की भी गारंटी है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद पप्पू यादव ने साफ कहा कि पूर्णिया की जनता ने एक बड़े काम के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है और हम इसे पूरा करने के लिए तैयार हैं।
काली माता मंदिरा में की पूजा
इससे पहले पप्पू यादव लगातार लोगों के बीच जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने धमदाहा प्रखंड के बघवा गांव और सरसी गांव जाकर लोगों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे पूर्णिया के नवरतन हाता स्थित काली मंदिर और सिटी काली मंदिर में अमावस्या पूजा में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया की प्रगति और शांति की कामना की। इस मौके पर उनके सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।