प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

Panna Gaurav Diwas: महाकाल लोक की तर्ज पर पन्ना में बनेगा भव्य जुगल किशोर सरकार लोक

Panna Gaurav Diwas: Grand Jugal Kishore Sarkar Lok to be built in Panna on the lines of Mahakal Lok
panna-gaurav-diwas. पन्नाः उज्जैन के महाकाल लोक की तरह पन्ना में भी भव्य जुगल किशोर सरकार लोक (Jugal Kishore Sarkar lok) बनाया जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना के गौरव दिवस (Panna Gaurav Diwas) के मौके पर किया। पन्ना के गौरव दिवस (Panna Gaurav Diwas) पर मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर पन्ना में जुगल किशोर सरकार लोक (Jugal Kishore Sarkar lok) बनाए जाने की घोषणा की। CM ने कहा कि जुगल किशोर सरकार लोक (Jugal Kishore Sarkar lok) में चारों मंदिर परिसर शामिल किए जाएंगे। जुगल किशोर लोक को नागरिकों के सुझाव व सलाह से तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों को महाराजा छत्रसाल से प्रेरणा लेने और उनके आदशरें का अनुसरण करने के उद्देश्य से धर्मसागर तालाब में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पन्ना को आज विकास की अनेक सौगातें मिली हैं। वर्ष 2018 में कृषि महाविद्यालय की मांग की गई थी, बाद में तत्कालीन सरकार द्वारा इसे अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसे अब पुन: पन्ना लाया गया है। cm-shivraj-singh-chauhan-in-panna-gaurav-diwas ये भी पढ़ें..हॉस्टल में आग लगने से 19 छात्राओं की दर्दनाक मौत, कई...

अद्भुत शहर है पन्नाः सीएम

उन्होंने पन्ना को एक अद्भुत नगरी बताते हुए कहा कि यहां के पर्व, मेले, लोककलाएं, खान-पान, संस्कृति और सभ्यता अद्वितीय हैं। हीरे की चमक की तरह हमें पन्ना की पहचान को बनाए रखना है। राज्य सरकार रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के अलावा तमाम विकास कार्य कर रही है। साथ ही लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। इसके लिए कई योजनाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जांच के बाद जुगल किशोर मंदिर (Jugal Kishore Sarkar lok) के कार्य में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)