जौनपुरः खेतासराय थाना क्षेत्र के कस्बे में रहस्यमय बुखार (mysterious fever) से लोग दहशत में हैं। इस बुखार से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब पीड़ितों की सूची 12 से ज्यादा हो गई है, जिनका अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग इसे सिर्फ वायरल बुखार बताकर पल्ला झाड़ रहा है। शहर की मुख्य सड़कों को छोड़कर वार्डों में दवा का छिड़काव भगवान भरोसे है।
प्लेटलेट्स गिरने की शिकायत
शहर में इन दिनों रहस्यमय बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। 12 अन्य पीड़ितों का शहर व जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस मामले में रविवार को शहर के पीड़ितों में मोहम्मद अनवर (52), सेराज अहमद (32), सरफराज अहमद (28), वसीम अहमद खान (28), शफीउल्लाह की पत्नी (32), सूफिया (20) निवासी शामिल हैं। भट्टी सराय वार्ड नफीस खान पुत्री फरहान (16), मारिया (22), रेहान (20), बभनौटी वार्ड निवासी संतोष कुमार पांडे (35), मोहम्मद अर्श (17), गोलाबाजार वार्ड निवासी मोहम्मद फैज खान (24), मो. शहाब शिबलू, निवासी बारा वार्ड। मदरसा इजाजुल उलूम खेतासराय के शिक्षक खालिद खां (40), इमरान (26) बुखार से पीड़ित हैं।
इन सभी का इलाज शहर के अलावा जिले के निजी अस्पतालों में चल रहा है। मरीजों के खून की जांच में प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत मिल रही है।
गंदगी सबसे बड़ी समस्या
भाजपा सदस्य मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर में गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैल रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा केवल मुख्य सड़कों पर ही छिड़काव किया जा रहा है। वार्डों व मोहल्ले की गलियों में दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे लोग संक्रमित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-दीपावली में लोगों ने की जमकर खरीदारी, बाजारों में उमड़ी भीड़
इस मामले में पीएचसी सोंधी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मसूद अहमद ने बताया कि यहां प्रतिदिन बुखार के 20 मरीज आते हैं, बिना चिकित्सक की जांच के कभी दवा न लें। मच्छरों से बचें और तरल पदार्थों का प्रयोग करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)