मनोरंजन

Panchayat Season 3: खत्म हुआ इंतजार ! जानें कब और कहां रिलीज होगी 'पंचायत सीजन 3'

panchayat-season-3

panchayat season 3:  ग्राम पंचायत फुलेरा की राजनीति लोगों को पसंद आ रही है। भारतीय ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज पंचायत को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अप्रैल 2020 में जब चर्चित वेब सीरीज पंचायत अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई तो किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि यह वेब सीरीज इतनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल करेगी। दर्शक इस कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज को इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इसमें ग्रामीण भारत के यथार्थ रूप को दिखाया गया है। द वायरल फीवर द्वारा बनाई गई इस वेब सीरीज ने साबित कर दिया कि अच्छी सामग्री हमेशा बाजार में बिकेगी। 

वेब सीरीज ‘पंचायत’ के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। जबकि इसके तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसर्बी से इंतजार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय वेब सीरीजों में से एक (panchayat season 3 release date) के लिए हर कोई उत्साहित है? दर्शक ये जानने के लिए बेताब हैं कि पंचायत सीजन 3  ओटीटी पर कब रिलीज होगी। वहीं दर्शकों की उत्सुकता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें 'पंचायत सीजन 1' और 'पंचायत सीजन 2' काफी पसंद आई हैं। इस बीच फैंस का एक अहम सवाल है कि 'पंचायत सीजन 3' की रिलीज डेट क्या है।

Panchayat सीरीज के कास्ट -

बता दें कि इस वेब सीरीज में वेटरन एक्टर रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए। इसके अलावा नीना गुप्ता, सानविका और फैसल मलिक जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। लेकिन 'पंचायत सीजन 3' में कुछ नए कलाकारों की एंट्री दर्शकों को चौंकाने वाली होगी। 

Panchayat Season 3 - पंचायत सीजन 3 की कहानी -

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वेब सीरीज है 'पंचायत' का सीजन 3 भी आने वाला है। पंचायत सीज़न 3 की कहानी की बात करें तो यह सीरीज वहीं से शुरू होगी जहां पर छोड़ी गई थी। इस बार सचिव जी की प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली है। इससे प्रधान जी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हालांकि पंचायत सीजन 3 के बारे में ज्यादातर जानकारी गुप्त रखी गई है। अब देखने ये हैं की 'पंचायत सीजन 3' लोगों को कितनी पंसद आती है। इस सीजन में कुल 8 एपिसोड होंगे। फैंस 'पंचायत सीजन 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Panchayat Season 1 और 2 की कहानी

ग्राम पंचायत फुलेरा की राजनीति लोगों को पसंद आ रही है। भारतीय ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें एक इंजीनियरिंग का छात्र होता है। हालांकि उसे एक पंचायत कार्यालय के सचिव की नौकरी मिल जाती है। 'पंचायत सीजन 1' की कहानी आठ एपिसोड की है और काफी रोमांचक है। जहां पहला सीजन फुलेरा की गांव की राजनीति के बारे में है। तो वहीं पंचायत सीजन 2 में आप अभिषेक और प्रधान के परिवार के बीच लड़ाई देखने को मिली।

ये भी पढ़ेंः- राजा दशरथ का ऐतिहासिक किरदार निभाना बड़ी चुनौती-आरव चौधरी

Panchayat Season 3 OTT Release Date

खबरों की माने तो 'पंचायत' का सीजन 3 इस साल के अंत में आएगा। ये वेब सीरीज दिसंबर 2024 में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी बाकी है। इसके पूरा होते ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)