प्रदेश क्राइम बंगाल

Panchayat Elections: तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, राज्य में लगातार बढ़ रही हिंसा

Czech University Shooting
dhanbad-firing-Coal-businessman   कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान धनंजय चौबे के रूप में हुई है। वह पुरुलिया जिले के आद्रा शहर तृणमूल के अध्यक्ष थे। जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने शुक्रवार सुबह घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार रात पुरुलिया के आद्रा पांडे बाजार के पास पार्टी कार्यालय में घुसकर हमलावरों ने तृणमूल नेता और उनके अंगरक्षक पर गोलियां चलायीं। गोली लगने के बाद धनंजय मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत बांकुरा के मेजिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोलीबारी की घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि गोली शाम करीब 7:45 बजे मारी गयी। सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हमलावर बाइक पर आये थे और हेलमेट पहने हुए थे। तृणमूल नेता पर छह राउंड गोलियां चलाई गई हैं। इसके बाद हमलावर घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये। घटना में धनंजय का बॉडीगार्ड शेखर भी घायल हो गया है, जिसे रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ेंः-भोपाल में लगे ‘कमलनाथ वॉन्‍टेड’ के पोस्टर, लिखा- जाने करप्शन नाथ के कांड, QR भी दिया स्थानीय पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि हमलावरों ने 0.32 कैलिबर की गोली से गोली मारी है। सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव को केंद्र में रखते हुए पश्चिम बंगाल में आठ लोगों की हत्या कर दी गई है, जिनमें से तीन लोग तृणमूल कांग्रेस के हैं, जबकि बाकी पांच लोग कांग्रेस, सीपीआई (एम) और आईएसएफ से जुड़े हुए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)