पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 20 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज सूर्योदय प्रातः 05.41 बजे और सूर्यास्त 06.31 बजे होगा। आज का पंचांग इस प्रकार है।
सूर्य अयन-उत्तरायन
विक्रम संवत- 2078
शक संवत-1943
सम्वत्सर-आनंद
नक्षत्र-ज्येष्ठा
योग-वरीयान
करण-बालव
चंद्रराशि-वृश्चिक
सूर्यराशि-मेष
राहुकाल
दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)