पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। पंचांग पांच अंगों तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग से मिलकर बना है। इन सबके समावेश से ही किसी भी दिन की शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 16 नवम्बर 2022 दिन बुधवार को मृगशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। आज सूर्योदय प्रातः 05.41 बजे और सूर्यास्त 06.31 बजे होगा। आज का पंचांग इस प्रकार है।
सूर्य अयन-दक्षिणायन
विक्रम संवत- 2079
शक संवत-1944
सम्वत्सर-आनंद
दिशाशूल-उत्तर
ऋतु-शरद
नक्षत्र-आश्लेषा
योग-ब्रह्म
करण-बालव
चंद्रराशि-कर्क
सूर्यराशि-तुला
राहुकाल
दोपहर 12 बजे से लेकर 01.30 बजे तक।
विशेष पर्व
काल भैरव जयंती, वृश्चिक संक्रांति, कालाष्टमी।