आस्था Featured

Panchang 4 May 2024: शनिवार 4 मई 2024 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

blog_image_6635c40dc54d5

Panchang 4 May 2024: पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। पंचांग पांच अंगों तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग से मिलकर बना है। इन सबके समावेश से ही किसी भी दिन की शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 4  मई  2024 दिन शनिवार वैशाख माह, कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। आज का पंचांग इस प्रकार है।


सूर्य अयन-दक्षिणायन
विक्रम संवत-2081
शक संवत-1946
दिशाशूल-पूर्व
ऋतु-ग्रीष्म
नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपदा
योग- इन्द्र
करण- बव
चंद्रराशि-कुंभ
सूर्यराशि-मेष

राहुकाल

सुबह 9 बजे से सुबह 10.30 बजे तक

विशेष

वरुथिनी एकादशी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)