आस्था Featured

Panchang 16 May 2024: गुरुवार 16 मई 2024 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

today-panchang-16-May-2024

Aaj ka Panchang 16 May 2024 : पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना होती है। पंचांग पांच अंगों तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग से मिलकर बना है। इन सबके समावेश से ही किसी भी दिन की शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है। दैनिक पंचांग में सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, करण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास एवं पक्ष आदि के बारे में पता चलता है। 16 मई  2024 दिन गुरुवार वैशाख माह, शुक्ल पक्ष की नवमी  तिथि है। आज का पंचांग इस प्रकार है।


सूर्य अयन-दक्षिणायन
विक्रम संवत-2081
शक संवत-1946
दिशाशूल-दक्षिण
ऋतु-ग्रीष्म
नक्षत्र-मघा
योग- ध्रुव
करण- बव
चंद्रराशि-सिंह
सूर्यराशि-वृष

राहुकाल-

दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 3  बजे तक

विशेष-

सीता नवमी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)