पलवल: रविवार को नेशनल हाईवे-19 पर होडल के हसनपुर चौक पर नारायणी सेना गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा 10 टायर कंटेनर में गौ तस्करों के चंगुल से 19 गायों को मुक्त कराने का मामला सामने आया है। यहां दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कंटेनर में ले जा रहे थे गाय
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणी सेना गौरक्षा टीम के सदस्य प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी टीम के सदस्यों को सूचना मिली कि आगरा से दस टायर के कंटेनर में गौवंश को भरकर ले जाया जा रहा है। वध के लिए मेवात की ओर ले जाया गया। । सूचना मिलते ही टीम के सदस्य सोनू हिंद, योगेश जांगिड़, पुनीत, प्रवीण, शिवदहिया, अनिल, भरत, गोविंद, रवि, राहल, नवनीत, भरत, नवल व ओम करमन बॉर्डर पर वाहन के इंतजार में बैठ गए।
जैसे ही मवेशियों से भरा कंटेनर बॉर्डर पर पहुंचा तो टीम के सदस्यों ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन कंटेनर चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। टीम के सदस्यों ने भी कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया। हसनपुर चौक के पास टीम के सदस्यों ने अपने वाहनों से कंटेनर को घेर लिया और सदस्यों ने कंटेनर से कूदकर भाग रहे दो तस्करों को मौके पर ही पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस की वजह से AMU-जामिया में SC-ST आरक्षण नहीं, अमित शाह ने राहुल के आरोप पर किया पलटवार
पुलिस ने तस्करों को पकड़ा
जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें से 19 गायें कटी हुई हालत में मिलीं और पुलिस को सौंप दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने दोनों गो तस्करों नूंह जिले के अलावलपुर गांव निवासी वकील खान और मोहरू के नंगला निवासी राहुल खान को पकड़ लिया और उनके पास से कंटेनर को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि कंटेनर से बरामद गोवंश को भेज दिया गया। गौशाला की ओर।
होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गोरक्षा टीम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जब उन्होंने कंटेनर में देखा तो उन्हें 19 गायें मिलीं, जिन्हें गौशाला में भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)