महाराष्ट्र Featured लोकसभा चुनाव 2024

Palghar Lok Sabha seat: इन दो दिग्गजों को बीच होगा सीधा मुकाबला, दांव पर पार्टियों की प्रतिष्ठा

palghar-lok-sabha-seat-direct-competition

मुंबईः पालघर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले के लिए सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। इस सीट पर बहुजन विकास अघाड़ी (BAVIA) ने बोइसर विधायक राजेश पाटिल को मैदान में उतारा है, जबकि महायुति से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत विष्णु सावरा और महा विकास अघाड़ी से शिवसेना (उद्धव) उम्मीदवार भारती कामदी मैदान में हैं। पालघर लोकसभा सीट पर कहीं मराठी भाषी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं तो कहीं हिंदी भाषी मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। हालांकि, यहां सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो इस सीट पर बाविया और महायुति के बीच सीधा मुकाबला है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पालघर सीट पर 20 मई को मतदान होना है।

शिवसेना और एनसीपी के अलग होने से बदले हालात

पालघर लोकसभा क्षेत्र के वसई, नालासोपारा और बोईसर विधानसभा क्षेत्रों में बविया के विधायक हैं। इसके अलावा वसई-विरार नगर निगम पर भी बाविया का कब्जा रहा है। पालघर लोकसभा क्षेत्र के 60 फीसदी से ज्यादा मतदाता इन्हीं तीन विधानसभा क्षेत्रों से आते हैं। ऐसे में बविया खुद को पालघर लोकसभा सीट पर जीत का प्रबल दावेदार मान रही हैं। इसके अलावा दहानू विधानसभा से विनोद निकोले (सीपीआई-एम), विक्रमगढ़ से सुनील भुसारा (एनसीपी-शरद) और पालघर विधानसभा से श्रीनिवास वनगा (शिवसेना-शिंदे) हैं। इन इलाकों में महायुति और महाविकास अघाड़ी अपना जबरन कब्जा जमाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ रही बीजेपी इस सीट से भारी मतों से जीत का दावा कर रही है। दूसरी ओर, शिवसेना (उद्धव) पार्टी को मिल रही सहानुभूति और महाविकास अघाड़ी के सहयोगियों के समर्थन से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने का दावा कर रही है। लेकिन, इस बार शिवसेना और एनसीपी के अलग होने के बाद हालात अलग हो गए हैं। पत्नी इस अनबन का फायदा जरूर उठाना चाहेगी।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha elections: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने में जुटा प्रशासन

बदल गए सियासी समीकरण

विधानसभा के अनुसार मतदाताओं की बात करें तो नालासोपारा और बोईसर विधानसभा क्षेत्रों में हिंदी भाषी मतदाता अधिक हैं, जबकि दहानू, विक्रमगढ़ और पालघर आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, पालघर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की मौजूदा संख्या 20,89,750 है। इसमें 10,93,967 पुरुष, 99,55,28 महिला और अन्य मतदाता शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में राजेंद्र गावित पालघर सीट से शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीदवार थे। गावित ने कुल 5,80479 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बविया उम्मीदवार बलिराम जाधव को 88,883 वोटों के अंतर से हराया। उस चुनाव में जाधव को कुल 491596 वोट मिले थे। इस बार पार्टियों में फूट के बाद सियासी समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)